फतहनगर। फतहनगर के निकटस्थ बंगला निवासी एवं हाल ही भूपालसागर प्रधान बने हेमेन्द्रसिंह राणावत का फतहनगर में युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। राणावत क्षेत्र में खुशहाली एवं सुख शांति की कामना को लेकर एकलिंगनाथ की पैदल यात्रा के दौरान फतहनगर पहुंचे थे। शिव शक्ति नास्ता सेंटर के प्रो.दीपक पालीवाल एवं नगर के गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
पैदल यात्रा के दौरान एक्सपर्ट ग्रुप के संचालक शोभालाल जाट, मोहनलाल भील, भगत मेनारिया, कालूराम माली, प्रकाश गाडरी, नवीन जोशी, पूर्व सरपंच हेमराज गाडरी, विजय कुमार, पंकज पोखरना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।