उदयपुर। राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण जयपुर के आदेश से उदयपुर सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि निकाय के सदस्य के निर्वाचन के 58 वार्डो के नाम निर्देशन पत्र की प्राप्ति, जांच और नाम वापसी के पश्चात स्थिति स्पष्ट हो गई है ।
भूमि विकास बैंक उदयपुर, निर्वाचन अधिकारी, अनिमेष पुरोहित ने बताया कि 6 वार्डो में कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं होने से ये वार्ड रिक्त रहेंगे.
पुरोहित ने बताया कि 19 वार्डो से 21 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं (सूची ब) शेष 33 वार्डो के लिए वार्ड वार चुनाव दि 20 जून 2023 को निर्वाचन संबंधित मतदान केन्द्रों पर 9से 5बजे होगा एवं मतगणना दि 21-6-23को केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रताप नगर प्रधान कार्यालय पर होगी ।
——-
Related tags :