ईंटाली। ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी के सानिध्य में भेरूजी बावजी परिसर में पौधरोपण किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार ईन्टाली ग्राम पंचायत में प्राचीन धार्मिक स्थल भेरुजी बावजी परिसर में आमेटा परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में सोमेश्वर लाल, हेमशंकर, भंवर लाल, ओम प्रकाश, जयन्त, हरिश, प्रिंस आदि आमेटा परिवार ने सामुहिक रुप से पौधारोपण में अर्जुन, नीम, एवं बिलफत पौधे लगाकर स्वच्छ हरित सर्वाेच्च भारत निर्माण का संदेश दिया।