उदयपुर । राजस्थान, भ्रष्टाचार ब्यूरो कार्यालय उदयपुर एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल माध्यम से लेखन हाल आयोजित हुई, रिज्लट की घोषणा ओर प्राप्त लेखन पर विशेषज्ञों द्वारा मंथन कर कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन से ही भ्रष्टाचारियों पर लगाम के लिए विधेयक लाने का निर्णय का प्रस्ताव सर्वसमिति डिजिटल माध्यम संपन्न हुआ।
ई वेबिनार के कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार भारत में भ्रष्टाचार विकास की एक अवरूद्ध दीवार को खत्म करने के लिए प्राप्त लेखन का मंथन एवं कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन कर नये विधयक चर्चा की ।
ई कार्यक्रम की अध्यक्षता डिजिटल माध्यम से प्रभाशंकर शर्मा समाजसेवी केदारीया ने की।डिजिटल माध्यम से मुख्य अतिथि हरिश्चन्दृ सिंह पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार ने माध्यम से भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि अशोकानंद प्रधान सेवक -हम सनातनी रिसर्च एंड डवलपमेन्ट फाउंडेशन डोम्बिवली, महाराष्ट्र थे।
डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संचालक समाजसेवीका
लाजवंती खटवानी के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के तहत डिजिटल माध्यम से प्राप्त 45 लेखन का मंथन एवं सैद्धांतिक परिवर्तन के लिए भारत से भ्रष्टाचार मुक्त की एक नई पहल का शुभारंभ का आगाज और लेखन प्रतियोगिता का रिजल्ट की घोषणा में 37 लेखन का विश्व रिकॉर्ड के लिए प्रकाशित भ्रष्टाचार मुक्त भारत की एक नई पहल के लिए *चयन* किया गया।
ई वेबिनार भ्रष्टाचार मुक्त भारत कैसे बचें पर विचार रखे राजसमंद से प्रतिभा शर्मा, चित्तौड़गढ़ से भेरूलाल श्रीमाली, प्रतापगढ़ से कुंवर प्रताप, लावा सरदारगढ़ से पीरु दास बैरागी, नाथद्वारा से ललिता शर्मा , कुरज से विमला शर्मा , उदयपुर से प्रतीक्षा कुमारी चौबीसा, तुषार नागदा , रजनी शर्मा, भूपेंद्र कुमार जैन और जयपुर से मोहन लाल मेनारिया आदि ने विचार रखे एवं मंथन कर भारत में भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए एक विधेयक को पारित कराने का समर्थन मिला।
ई वेबिनार में मंथन एवं सैद्धांतिक परिवर्तन पर का विधेयक निर्णय–कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आमेटा के अनुसार सर्वसम्मति से भारत से भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए विधेयक को लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित कराने के लिए भेजजाने निर्णय लिया। भारत में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में अधिकारी के कार्य की समय सिमा का निर्धारण करना, मासिक कार्य की गुणवत्ता के आधार पर जितना काम , उतना वेतन अधिनियम लाने का निर्णय का प्रस्ताव राज्य सभा एवं लोकसभा में पारित करने का निर्णय लिया गया।
नेशनल ई वेबीनार के अध्यक्षता प्रभाशंकर शर्मा ने बताया कि वर्तमान में भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए जितना काम, उतना वेतन अधिनियम से ही भारत को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा । इस विधेयक को लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित कराने में देश के सभी संगठन योगदान करेंगे साथ ही सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर कार्यशाला के समापन की घोषणा की।
इस अवसर गिरीराजमाली , जिलाअध्यक्ष शाखा उदयपुर, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम नई दिल्ली एवं समाजसेवी नारायण सेवक जिलामंत्री
भारतीय किसान संघ,उदयपुर ने आदी संगठन ने उपस्थित देकर भारत में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन कर ही भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने का समर्थन किया।