फतहनगर। मंगलवार को स्व.श्रीमती कमला देवी एवं स्व. फतहलाल जैन की पावन स्मृति में उनके परिजनों द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने चाले इस शिविर में मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित खंडेलवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंघल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन, सर्जन डॉ. प्रमोद रावल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी चैबीसा समेत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। इस शिविर के प्रणेता डॉ. विजय जैन है जो फतहनगर में चिकित्साधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आयोजक फतह एकेडमी परिवार के सदस्य डॉ. जैनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सम्पूर्ण परामर्श एवं सभी प्राथमिक जांचे निःशुल्क रहेगी।
फतहनगर - सनवाड