फतहनगर। स्व.रामचन्द्र मंगल एवं स्व.राधेश्याम मंगल की पुण्य स्मृति में रविवार को अग्रवाल समाज भवन में लायन्स क्लब एवं अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में एतिहासिक 176 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
लायन्स क्लब अध्यक्ष अजय मोर ने बताया कि इस शिविर में सर्व समाज के महिला-पुरूषों एवं युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक रक्तदान करते हुए इस आंकड़े को छुआ। शिविर के दौरान अबरार मंसुरी ने 50वें जन्म दिन के मौके पर आज 21वीं बार रक्तदान किया। इसी तरह से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग ने भी आज 21वीं बार रक्तदान किया। शिविर में सभी रक्तवीरों का सम्मान किया गया। लायन्स क्लब सचिव अशोक जैन ने बताया कि क्लब के रिजन चेयरमेन सुरेन्द्र जैन ने भी शिविर का अवलोकन किया। रक्त संग्रहण आरएनटी उदयपुर की मेडिकल टीम द्वारा किया गया। डॉ.आर.के.गोयल एवं टीम ने भी इसमें सहयोग किया।
शिविर में पहुंच कर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,प्रधान पुष्करलाल डांगी,पूर्व विधायक दलीचंद डांगी,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष रीतु अग्रवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बांगला, पूर्व महामंत्री अशोक मोर,अग्रवाल समाज अध्यक्ष कैलाश बंसल आदि ने रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम मंगल,बाबुलाल मंगल,यशवंत मंगल, रोहित,हरीश व पंकज मंगल ने सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मंगल परिवार के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में एतिहासिक 176 यूनिट का हुआ संग्रहण
फतहनगर - सनवाड