फतहनगर । नगर की धार्मिक आस्था के केंद्र द्वारिकाधीश मंदिर में चोरी की वारदात के बाद द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश पालीवाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि तड़के 3:00 बजे मंदिर के पुजारी कालू लाल पुत्र श्री सतनारायण पालीवाल सफाई एवं सेवा के लिए मंदिर पहुंचा जहां उसने मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया । मंदिर के भीतर दानपात्र से राशि चोरी गई पाने पर उसने मंदिर मंडल के सदस्यों एवं थाने में इतल्ला की । चोर दानपात्र से करीब 40 से 50 हजार की राशि चुरा ले गए । चोरों ने निज मंदिर के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था । इतना ही नहीं पुराने बाजार में ही चोरों ने दो अन्य दुकानों के ताले भी तोड़े । पुराने यूनानी दवा खाने के पास रहने वाले सेवानिवृत्त नाकेदार भेरू लाल शर्मा के घर के बाहर रखी बाइक का ताला तोड़कर चोर उसे भी उठा ले गए ।
फतहनगर - सनवाड