फतहनगर। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से भूमि पूजन एवं कार्यारंभ के अवसर पर आज फतहनगर-सनवाड़ के मंदिरों में आरती एवं शंखनाद हुए। सुबह 5 बजे सनवाड़ में राम भक्तों ने प्रभात फेरी निकाली। फतहनगर में 6 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यहां के सभी मंदिरों में दोपहर को आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। सिद्ध हनुमान मंदिर पर महाआरती के बाद अयोध्या में 31 वर्षों पूर्व कठिन परिस्थितियों में आयोजित प्रथम तीन दिवसीय शिलान्यास संकल्प कार्यक्रम में गए बजरंग मण्डल के बहादुर सदस्यों को पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा अध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने उपरणा पहनाकर स्वागत किया। सिद्ध हनुमान मंदिर एवं विनायक नगर स्थित गणेश मंदिर पर गणेश सेना के तत्वावधान में सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। शाम को मंदिरों एवं गली मोहल्लों में लोगों ने घरों की दहलीज पर दीपक जलाकर राम मंदिर के शिलान्यास पर हर्ष व्यक्त किया। आस पास के गांवों में लोगों ने मंदिर पहुंच कर रामलला की आरती की एवं दीए जलाकर दीपावली मनाई। राष्ट्रीय महाकाल सेना के तत्वावधान में राम भक्तों ने नगर के मैन चैराहा पर आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने अपनी भावनाएं सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए कहा कि आज राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन पर मन अभिभूत है। 1990 में 17 दिन पैदल चलकर अयोध्या पहूचें, 6 दिसम्बर1992 को विवादित ढांचे के ध्वंस का साक्षी व सहभागी होने का सौभाग्य मिला। आज प्रधानमन्त्री मोदी जी ने शिलान्यास कर कोटिजनों की भावना व कामना का सम्मान किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मंदिर शिलान्यास पर दीप जलाकर नगरवासियों ने किया स्वागत, आतिशबाजी कर व्यक्त की प्रसन्नता
फतहनगर - सनवाड