चित्तौड़गढ़। दलोट प.स. की ग्रा.प. बांसलाई के काला पानी में श्री समरथ मीणा के मकान में आग लगने से 8 माह की मासूम बच्ची की मृत्यु एवं गाय जल गई। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बच्ची की मृत्यु एवं गाय के जलने का समाचार अत्यंत दुःखद व हृदयविदारक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति तथा शोक-संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।