फतहनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मटुनिया पंचायत समिति भोपाल सागर के विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश चंद्र महावर ने की। मुख्य अतिथि सुरेश खारोल वार्ड पंच फलासिया, विशिष्ट अतिथि छोटूराम रेगर रहे. कार्यक्रम का संचालन श्री शांतिलाल साधु के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान प्रदीप कुमार मीणा ने किया. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं और भामाशाहों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में श्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।