
फतहनगर। मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों ने मंगलवार को प्रशिक्षण स्थल श्रमजीवी महाविद्यालय,उदयपुर में बैलेट के जरिए उत्साहपूर्वक मतदान किया। मावली विधानसभा क्षेत्र में निवासरत कार्मिकों के काउंटर पर कार्मिकों ने कतारबद्ध बारी-बारी से बेलेट के जरिए मतदान किया। इन कार्मिकों ने प्रथम सत्र में सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा मध्यान्ह में मतदान का काम निपटाया। इसके बाद द्वितीय सत्र प्रायोगिक रहा जिसमें कार्मिकों ने मशीनों का उपयोग एवं सीलिंग की प्रक्रिया समझी। इसके बाद सभी कार्मिकों ने आॅन लाइन टेस्ट दिया। आज प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कार्मिकों को 25 तारीख को अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान दल में नियुक्ति के पत्र प्रदान किए गए।
