https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मावली तहसील की पंचायतों में मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिन स्थानों पर मतदान होना वहां पोल डे पर अवकाश घोषित किया है। मतदान को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर आज शाम तक मतदान दल पहुंच गए। मतदान दलों को आज अंतिम प्रशिक्षण के बाद उदयपुर से गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। मतदान सुबह 8 से शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान समाप्ति के ठीक बाद मतगणना का काम होगा तथा देर रात तक परिणामों की घोषणा हो जाएगी। तय कार्यक्रमानुसार पहले इवीएम खोली जाएगी जिसमें सरपंच के परिणाम होंगे। सरपंच परिणामों की घोषणा के बाद वार्ड पंचों के मतों की गिनती होगी। मतगणना एवं परिणाम घोषणा के बाद निर्वाचित सरपंच एवं वार्ड पंचों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी तथा उपसरपंच के लिए अगले दिन होने वाली प्रक्रिया का नोटिस तामिल करवाया जाएगा। उप सरपंच का चुनाव वार्ड पंच एवं सरपंच मिलकर अगले दिन करेंगे। सर्व सम्मति नहीं बनने की स्थिति में उपसरपंच के लिए भी मतदान होगा तथा तत्काल ही परिणामों की घोषणा की जाएगी।