फतहनगर। मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदनमुनि के संथारा सहित देवलोक गमन पर समूचे जैन समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी जा रही है। नगर के पावनधाम संस्थान के प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी, अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा,महामंत्री दिनेश सिंघवी,मंत्री बलवन्तसिंह हिंगड़,कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया,निर्माण मंत्री नीतिन सेठिया,वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के अध्यक्ष डॉ.जैनेन्द्र कुमार जैन,पावनधाम के पूर्व महामंत्री पूरणमल सिंयाल,पारसमल बापना, कंवरलाल पीपाड़ा समेत समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रमण संघ के लिए मदनमुनि का देवलोक गमन अपूरणीय क्षति है। आज शाम उनकी सद्गति के लिए साधना सदन में समाजजनों ने नमोकार महामंत्र का जाप किया। गुरूवार सुबह 7 बजे गुरूदेव के दर्शनार्थ मैन चौराहे से श्रावक-श्राविकाओं को लेकर बस रवाना होगी। मावली से भी श्रावक-श्राविकाएं पहुंचेगे। मावली व फतहनगर में जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का निर्णय लिया है।
फतहनगर - सनवाड