फतहनगर । अहमदाबाद से मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण भोले बाबा मदन मुनि की पार्थिव देह के पथिक विहार घोड़ा घाटी पहुंचने के बाद उनके अंतिम दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड पड़ा है । देश के विभिन्न हिस्सों से उनके भक्त अंतिम दर्शनों के लिए घोड़ा घाटी पहुंच रहे हैं। नाथद्वारा के गली मोहल्लों से भी भक्तों के गुजरने का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है । घोड़ा घाटी के गली मोहल्ले भक्तों से आबाद हो गए हैं । आने वाले भक्त मदन मुनि के अंतिम दर्शनों के लिए लालायित हैं ।