फतहनगर। पालिका परिसर में चल रहे महंगाई राहत कैंप में लोग आ रहे हैं तथा अपना पंजीयन करवाकर गारंटी कार्ड भी प्राप्त कर रहे हैं। मंगलवार को 285 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। शिविर में अब तक 6505 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नं. 11 का कैम्प धुणी बावजी सामुदायिक भवन फतहनगर में आयोजित हुआ जिसमें 03 पट्टे 69 क व कृषि भूमि नियमन के 2 पट्टे कैम्प के दौरान वितरित किये गये। कैम्प के दौरान पार्षद नारायण मोर, शिव कुमार शर्मा, गोपाल सोनी (सहवृत पार्षद) एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं पालिका के अधिशाषी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, कैम्प प्रभारी छगन लाल मेघवाल द्वारा पट्टे एवं किट वितरित किये गये। इस कार्य के सहयोग में कम्प्युटर ऑपरेटर कार्मिक दीपक टेलर, देवीदान चारण, अशोक कुमार टेलर, आशिक हुसैन, बाबुदीन, विनोद टेलर, सलमा पठान, रेवन्त सिंह झाला, चिकित्सा विभाग के कार्मिक, नरेगा कार्मिक ने कार्य किया। प्रशासन शहरों संग अभियान में शैलेन्द्र कुमार आजाद, विजय चारण, भगवती लाल प्रजापत, करण सिंह, कैलाश प्रजापत, शांतिलाल गमेती, दिनेश पालीवाल, आदि उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड