सनवाड़.
विद्यालय के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ में गणतंत्र दिवस 2024 हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्री भानसिंह राव ने की ।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी भील ओर उपाध्यक्ष श्री नितिन सेठिया थे ।
विशिष्ट अतिथि अभिभावक अध्यापक परिषद के अध्यक्ष श्री पारस तातेंड़, भामाशाह समाजसेवी श्री पुष्पेन्द्र लेमन जी, पार्षद श्री विनोद यादव, श्री मदनलाल तेली, श्री मुकेश खटीक, श्री रोशनलाल, श्री अरूण जी, श्री संजय विश्लोत एवं गणमान्य नागरिक, विधालय परिवार,अभिभावक उपस्थित थे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्थाप्रधान श्री भानसिंह राव द्वारा किया गया उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम पर अतिथियों द्वारा नगद रुपए इनाम के तोर पर पारितोषिक प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री नितिन सेठिया द्वारा विधालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्री रतन कुमार चाष्टा द्वारा किया गया।