उदयपुर. नीमज माताजी शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी एवम शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट,हवाला खुर्द के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गमेती द्वारा रोपवे से प्रथम बार असम के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया,विधायक ताराचंद जेन,विधायक फूलचंद मीणा एवम जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के श्री नीमज माताजी मंदिर में पधारने पर तिलक कर पगड़ी ओढ़ा स्वागत किया गया। सभी अतिथियों को माता का दर्शनलाभ प्राप्त हुआ।महंत लक्ष्मी लाल गमेती ने बताया कि उनका सपना था कि मंदिर पर बुजुर्ग, विकलांग व बीमार सभी को दर्शनलाभ प्राप्त हो।