उदयपुर, 2 अ्रपेल/कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए आयोजित सहायता शिविर वरदान साबित हो रहे है। ये शिविर इन प्रवासी श्रमिकों के लिए महामारी से बचाव के साथ-साथ स्वस्थ भविष्य की सौगात देने वाले भी साबित हो रहे हैं।
जिला प्रशासन के निर्देशों पर अधिग्रहित किए गए सिंघानिया विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे सहायता शिविर में प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रभारी अधिकारी वल्लभनगर एसडीओ शैलेश सुराणा के निर्देशन में अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। यहां पर क्यूरेनटाइन में रखे गये शिविरार्थियों को योगाभ्यास के साथ अलग-अलग प्रयासों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सहायता शिविर में 492 शिविरार्थी क्यूरेनटाईन में है। शिविर में क्यूरेनटाईन किए गए श्रमिकों को सुबह से योगाभ्यास करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में दो सौ से अधिक शिविरार्थियों ने गुरुवार को योगाभ्यास किया। यहां पर योग एक्सपर्ट शिक्षक दिलीप लोहार व नरेन्द्र जानवा ने एक घंटे से अधिक का योगाभ्यास करवाते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा संक्रमण से बचाव के एहतियातन उपायों की जानकारी भी दी और शिविरार्थियों को प्रोत्साहित किया।
Home>>उदयपुर>>महामारी से बचाव के लिए सहायता शिविर बनें वरदान,क्यूरेनटाइन में रखे शिविरार्थियों को करवा रहे योगाभ्यास
उदयपुर