फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का सोमवार को शुभारम्भ किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डाॅ. श्वेता व्यास ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा की गई तथा स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने आगामी शिविर दिवसों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय चरण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूजा यादव तथा संतोष लोधा प्रथम स्थान, कोमल मेनारिया द्वितीय स्थान तथा वंशिका जैन तृतीय स्थान पर रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ मोनिका जैन ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।