फतहनगर। बुधवार को स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंृखला के अन्तर्गत सह राजभाषा अंग्रेजी के महत्व पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अंजलि बरारा(नालन्दा स्किलविंग्स),विशिष्ट अतिथि श्रीमती नेहा जैन एवं आलोक जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ललित कुमावत ने की। संचालन राकेश छीपा ने किया। स्वागत उद्बोधन डॉ. मोनिका जैन ने प्रस्तुत किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्रसिंह राठौड़ ने किया।