फतहनगर.स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एड मेड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत द्वारा की गई. उन्होनें बताया कि विज्ञापन आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। ये हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक और अनावश्यक रूप में सम्मिलित है। जहाँ कहीं हम है वही विज्ञापन है। निर्णायक गण में डॉ. शारदा जोशी, राज कुमार जाट राम लाल गाडरी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान डिम्पल सिकलीगर, नेहा माली, निकिता माली, शगुन सेठ, ममता जणवा समूह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका जैन विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग के द्वारा किया गया।