फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में रेड रिबिन क्लब की ओर से ‘मानव जीवन में अहिंसा का महत्व‘ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता अभिषेक भण्डारी, संचालक द प्रोग्रेसिव नेशन फाॅउण्डेशन रहे। उन्होने कहा कि मानव को अपनी जीवन शैली में जीव हत्या को त्याग कर जीव दया दिखा कर जीवन जीना चाहिये। उन्होने विभिन्न उदाहरणो के माध्यम से विद्यार्थियों में अहिंसा के प्रति प्रेम का संदेश दिया और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में अहिंसा को एक धर्म के रूप में स्वीकार करना चाहिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव और समाज सेवी मनोहर लाल कावड़िया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों में जीवो के प्रति प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की और उन्होंने कहा कि अहिंसा के माध्यम से ही व्यक्ति सफल हो सकता है। हिंसा कभी भी किसी भी समाज के लिये उन्नति का अवसर प्रदान नहीं कर सकती है। रेड रिबिन क्लब की मुख्य समन्वयक डाॅ. मोनिका जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड