Home>>फतहनगर - सनवाड>>महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
फतहनगर - सनवाड

महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

फतहनगर। 73वां गणतन्त्र दिवस महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया।

 कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ललित कुमावत, संस्था सचिव मनोहरलाल कावड़िया एवं पूर्व प्रधानाचार्य मांगीलाल सांखला एवं हाजी सलीम मोहम्मद शैख. उपस्थित रहे। 

   कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं स्टॉफ सदस्यो एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान किया गया। संस्था सचिव कावडिया ने कहा कि नेक नीयत और लगन से देश को प्रगति की और ले जाना हम सब भारतीयों का परम कर्त्तव्य है।  प्राचार्य  ने अपने सम्बोधन में कहा कि 73वे गणतन्त्र का विशेष महत्व है, क्योंकि 73वें संविधान संशोधन  ने पंचायतीराज व्यवस्था की नींव रखी जिससे अन्त्योदय की भावना का विकास हुआ। भारत के ग्राम लोकतन्त्र की धारा से जुड़कर विकास में अपनी भागीदारी दर्ज करवा सके। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और हमारा संविधान हमें समान अधिकारों के साथ सिर उठाकर जीने का अवसर प्रदान करता है। 
           इस अवसर पर सहायक कर्मचारियों को गणवेश वितरण किया गया। कार्यक्रम में     कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। ार्यक्रम का संचालन राकेश छीपा ने किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!