https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। 71वां गणतंत्र दिवस महावीर अम्बेश गुरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता हाजी सलीम मोहम्मद शेख ने की जबकि मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत व डाॅ. टीना सिंयाॅल थे। समारोह की शुरुआत दीप-प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना से हुई ।
इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद गणतन्त्र दिवस पर पधारे हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में गणतन्त्र को बनाये रखना एक चुनौती है, युवा राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से संविधान को बनाये रखने में अपना योगदान दे सकते है एवं देश में हो रहे आंतरिक कलह को दूर करना आवश्यक है।
हाजी शैख ने अपने उद्बोधन में कहा कि अच्छाई सभी जगह है बस उसको देखने की और अपनाने की क्षमता हममे होनी चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों सपना सुरेचा व सुश्री आंसमा बानू ने कविता पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुरभि नन्दवाना ने किया।