Home>>फतहनगर - सनवाड>>महावीर अम्बेश महाविद्यालय का प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण संपन्न
फतहनगर - सनवाड

महावीर अम्बेश महाविद्यालय का प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण संपन्न


फतहनगर। शनिवार को स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय का पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी बुरहानुह्नीन बोहरा थे जबकि अध्यक्षता उद्योगपति एवं समाजसेवी लादुलाल गड़ोलिया ने की। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। समारोह में संस्था संचालक गजेन्द्र मेहता, सचिव मनोहरलाल कावड़िया, प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत, मांगीलाल संाखला,पार्षद विनोद धर्मावत, संस्था सचिव हिम्मतलाल दुग्गड़, भाजपा महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष श्रीमती रीतु अग्रवाल, थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह आदि केी गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह के प्रारम्भ में संस्था संचालक गजेन्द्र मेहता द्वारा पधारे हुए अतिथियों का माला, शाॅल, पगड़ी और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने महाविद्यालय के विकास का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने वर्ष पर्यन्त शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय परीक्षा-2023 मे सर्वोतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित अन्तर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में चयनित महाविद्यालय के खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में हितेष रेगर, गोवर्धन रेगर,भावेश यादव,नोसर जाट, शिवानी छीपा, टीना चुण्डावत, वन्दना चुण्डावत खुशबु चुण्डावत, विमला भील आदि विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियाॅ दी। संकाय सदस्य युगल किशोर शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया। प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रेरक मार्गदर्शन दिया तथा अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भावी जीवन हेतु शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.मोनिका जैन, डाॅ.शारदा जोशी एवं देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। संस्था सचिव मनोहरलाल कावड़िया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!