फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.फतहनगर के डाॅ बनवारी पारीक ‘नवल‘ रहे। जिन्होने साहित्य का वर्तमान जीवन में प्रभाव विषय पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् तथा समाजेवी मांगीलाल सांखला रहे जिन्होने विद्यार्थियों को समर्पण भाव से सेवा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन राजनीति विज्ञान व्याख्याता अमन जयपाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.ललित कुमावत द्वारा की गयी। सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रतिवेदन का प्रतिरूप राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके अन्तर्गत शिविर में सातों दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय में प्रतिदिन सौ से अधिक स्वयंसेवकों हेतु भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम सफलता पूर्वक अपने अन्तिम चरण तक पहुँचा। मंच संचालन का कार्य डाॅ.मोनिका जैन द्वारा किया गया। सेवा योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान ़श्रीमती रेखा मेहता, ऋतु राणावत, राहुल मेनारिया, राकेश व्यास, युगल किशोर शर्मा, अमन सुथार, बद्रीलाल जाट, सीमा आचार्य, उदयलाल प्रजापत, महेश जाट, रोशन लाल शर्मा, रमेश वैरागी, लक्ष्मी मेनारिया,ललिता शर्मा,केसुदास वैरागी, भैरूलाल भील तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड