कांकरोली। महावीर इंटरनेशनल 50 वी वर्षगांठ गोल्डन पर दो दिवसीय के मेले का
उद्घाटन संभागीय सचिव निर्मल सिंघवी डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र पोखरना द्वारा किया गया। समारोह विशिष्ट अतिथि महावीर इंटरनेशनल वर्धमान सचिव राकेश डांगी की उपस्थिति में समारोह का शुभारंभ प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार रहे से करने के पश्चात अतिथियों का स्वागत सुभाष कोठारी और मुकेश कोठारी द्वारा उपरना से किया गया। संभागीय सचिव निर्मल सिंघवी ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी अवगत कराते हुए संस्था की गोल्डन जुबली में प्रवेश पर महिला सशक्तिकरण की ओर महावीर इंटरनेशनल वर्धमान के बैनर तले मां बेटी एकजिबेशन द्वारा राखी मेला का आयोजन महावीर इंटरनेशनल की जोन संयोजक (महिला सशक्तिकरण ) वंदना कोठारी ने गोल्डन जुबली लोगो अपेक्स कार्यालय जयपुर के लिए बनवाया जिसका अनावरण मंचासीन पधाधिकारियो ने किया।
इस मेले में विभिन्न शहरों से महिलाए अपने उत्पाद के साथ 35 स्टाल लगाए जिसमे राखियां साड़ी कुर्ती ज्वेलरी बच्चो के कपड़े खिलोने दैनिक जरूरत में काम आने वाली वस्तुएं वाजिब मूल्य के साथ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया गया। इस कार्यकम में महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियो के साथ एम आई वर्धमान के
पंकज पगारिया,आर के जैन,ज्ञान,नीलेश,ललित बाफना सदस्य के साथ संस्था की वीरा सदस्य की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सीमा पगारिया ने किया।