फतहनगर।
स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय वृक्षारोपण समारोह मनाया। जिसमें नगरपालिका स्टेडियम व पुलिस थाना, फतहनगर में वृक्षारोपण किया गया। शाखा द्वारा अशोक, नीम, बोतल पाम व कनेर के 4 से 5 फीट ऊंचे पौधे व ट्री गार्ड लगाए गए। इस दौरान प्रथम दिवस पर विद्यालय के बच्चों को वृक्षों का महत्व समझाने के लिए व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम में शामिल किया गया । कार्यक्रम में नगर के गणमान्य थानाधिकारी उदय सिंह जी, चिकित्साधिकारी डॉ. विजय जैन, नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के पार्षदगण विनोद धर्मावत, सुनील डांगी व नारायण मोर तथा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन, भंवर सोनी, धर्मेश चपलोत, बाबूलाल रांका, अशोक रांका व समस्त पुलिस थाना टीम ने पधारकर वृक्षारोपण में सहयोग किया। इस दौरान शाखा के सदस्य आशीष जैन, अभिषेक भंडारी, विशाल सामोता, अजय जैन, शैलेश धर्मावत, ऋषभ सेठिया, भावांशु सुराणा, शुभम जैन, श्रेयांश पोखरना, महावीर हिंगड़ व साहिल सामर उपस्थित थे।