दरीबा। देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है । इसके बचाव के लिए मास्क की बहुत अहमियत है व अत्यंत जरूरी है ताकि इसे पहन कर लोग एक दूसरे के संपर्क में कम से कम आये। इसी को ध्यान में रखते हुए महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा 200 मास्क दरीबा केंद्र को भेजे अध्यक्ष निर्मल सिंघवी द्वारा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वितरण किए . पुलिस थाना रेल मंगरा 50 मास्क ;
रेल मंगरा CHC 50 मास्क डॉ राजेन्द्र शर्मा
दरीबा CHC 25 मास्क डॉक्टर संजीव, पोलिस चौकी दरीबा 25
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी को 50 मार्क्स मंजू मेनारिया ICDB को दिए जो दरीबा गवारडी लड़पचा आंजना काबरा कोटड़ी मेहंदूरिया अपने आशा सहयोगी मित्रो को वितरण करेंगे
SHO रेल मंगरा श्री भरत जी योगी कमलेन्द्र सिंह जी अपने पोलिस कर्मियों को मास्क देने के बाद राहगीरों जिन्होंने मास्क नही लगा रखा उनको प्रदान किये mi दरीबा के अच्छे सेवा कार्यो की प्रसंसा व्यक्त की
डॉ संजीव CHC दरीबा को कोविड -19 वेक्सिनेशन में संस्था द्वारा पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया
संस्था सचिव आकाश जैन ने बताया कि संस्था द्वारा कोविड-19 के 15 बेनर दरीबा मेहंदूरिया चौराहा जिंक परिसर कोटड़ी गांव में बेनर द्वारा जागरूकता एवं बचाव के पोस्टर मुख्य स्थानों पर लगाये
इस अवसर पर संस्था के उपाधयक्ष जयेश गोखरू संभागीय डिप्टी डायरेक्टर अनिल सिंघवी
कोषाध्यक्ष विनोद सुराणा सह कोषधयक्ष रतन चंडक किशन लाल अहीर ऋषभ सिंयाल एवं निलम सोमनी विजय सुराणा सहयोग दिया गया
देश प्रदेश