फतहनगर। महावीर इन्टर नेशनल, केन्द्र फतहनगर द्वारा आज N -95 मास्क का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहनगर ओर सनवाड़ के डाक्टर नर्सिंग कर्मी एवं ANM,AWW ,स्टाफ़, फतहनगर पुलिस थाना के पुरे स्टाफ़, सनवाड़ उप तहसील के स्टाफ़ , नगरपालिका स्टाफ व सफ़ाइ कर्मियो को किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के विशाल सामोता, शुभम जैन , भावांशु सुराणा तथा अभिषेक भंडारी उपस्थित रहे!