फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतल जल सेवा का शुभारंभ सभी सदस्यों एवं लाभार्थियों की उपस्थिति में किया। शाखा अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि जलसेवा स्टैंड आंध्रा बैंक के पास, रोडवेज बस स्टैंड, कुमावत ऑटो कन्सल्ट धूणी एवं कृषि मंडी के बाहर लगाए गए। यह जल सेवा 3 माह तक चलती रहेगी। इस अवसर पर जल सेवा के लाभार्थियों का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया। जल सेवा के लाभार्थी फतह एकेडमी विद्यालय, श्रीजी कंप्यूटर, मुरारी ब्रदर्स, मांगीलाल टेलर, डूंगरसिंह सिंयाल, कुमावत ऑटो कन्सल्ट, अग्रवाल प्रिंटर्स, नरेश मंडोवरा, वासुदेव चारण, गायत्री बीज भंडार, अनिल कर्णावत, दीपक वैष्णव, मेसर्स हिम्मत लाल तातेड व नीलेश पोखरना रहें। कार्यक्रम का संचालन जोन अध्यक्ष आशीष जैन ने किया।
फतहनगर - सनवाड