फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय था कोरोना महामारी से बचाव तथा वर्तमान में बढती ग्लोबल वार्मिंग।
विभाग की सहआचार्या ऋतु राणावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इसमें क्रमशः सुश्री मानसी सुखवाल, सुश्री सीता जाट, सुश्री यशोदा रेगर (द्वितीय वर्ष विज्ञान) प्रथम रहे। सुश्री रूहीन बानो, सुश्री रेणु खटीक, सुश्री रीना कुंवर (तृतीय वर्ष विज्ञान) द्वितीय रहे। सुश्री भावना राव, सुश्री चन्दा सौलंकी एवं कुसुम राव क्रमशः तृतीय रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>महावीर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित,विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक से किया सम्मानित
फतहनगर - सनवाड