फतहनगर। मंगलवार को स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज में भूगोल विभाग द्वारा मॉडल एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत एवं भूगोल सहायक आचार्य डॉ. शारदा जोशी उपस्थित रहे। जिसमें विद्याथर््िायों ने सोलर सिस्टम, ग्लोबल वार्मिंग, ज्वालामुखी, जलीय बॉध, नदी द्वारा निर्मित स्थलाकृतियॉ, सिंचाई संसाधन, पवन चक्की, रॉकेट, प्रकृति, दिन-रात, अवधि, जल प्रपात, मिट्टी की परतें एवं प्रकृति आदि भौगोलिक तथ्यों से सम्बन्धित मॉडल व चार्ट प्रस्तुत किये गये।
जिसका निरीक्षण अनिता यादव एवं विनिषा वर्मा वरिष्ठ व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा जोशी ने किया एवं समस्त संकाय सदस्यों ने सहयोग किया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।