https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को यहां शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। महादेव संगठन के बैनर तले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महाकाल का श्रृंगार,शिव बारात एवं शाम को सत्संग का आयोजन अखाड़ा मंदिर प्रांगण में होगा। इस आयोजन में निर्गुणी भजन संध्या महन्त राजुपुरी के सानिध्य में होगी। आयोजकों के अनुसार शिव बारात का शुभारंभ अखाड़ा मंदिर प्रांगण से दोपहर बाद 3बजे होगा तथा शोभायात्रा सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न होगी। सत्संग शाम 8.30बजे से रहेगी।