Home>>फतहनगर - सनवाड>>महाशिवरात्रि पर सजा नीलकंठ महादेव राणेरा की पाल का दरबार,शिव भक्तों की लगी कतारें
फतहनगर - सनवाड

महाशिवरात्रि पर सजा नीलकंठ महादेव राणेरा की पाल का दरबार,शिव भक्तों की लगी कतारें

फतहनगर। मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम ढूंढिया नांदोली खुर्द स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर राणेरा की पाल पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले का दरबार सजा। भोले के अभिषेक उपरान्त सज्जित भोले के दर्शनों को लेकर लम्बी-लम्बी कतारें लगी। सुबह से शाम तक भी भोले के दरबार में मत्था टेकने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा दर्शनों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गयी। समिति के तत्वावधान में ही तीन दिवसीय मेला भी चल रहा है जिसका आज दूसरा दिन था। भोले के दरबार में आने वाले भक्तों से मेला प्रांगण भी दिनभर गुलजार रहा। आस पास के गांवों से बड़ी तादाद में आए शिव भक्तों ने मेले में लगी दुकानों से न केवल खरीददारी की अपितु चाट,पकौड़ी के चटकारे लेने समेत मनोरंजन के लिए लगी चकरी,डोलर आदि का भी खूब लुत्फ लिया। मेले में आए लोगो हेतु प्रसाद वितरण किया गया। मेले में व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं समिति मेंबर द्वारा अपनी ड्यूटी दी,जिनमे पुलिस विभाग द्वारा व्यवस्था संभालना, चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सकीय सेवा प्रदान करना आदि। साथ ही रात्रि प्रोग्राम में डीजे किंग सिंगर राजू रावल, भेरूलाल भाट,ऑर्गेनाइजर मनीष टेलर, डांसर आरोही नायक, ज्योति डांगी, रानू रतलाम एवं झांकी दुर्गेश एंड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुतियां दी गयी। शनिवार को इनामी प्रोत्साहन योजना का ड्रॉ दोपहर 3 बजे से खोला जाएगा एवं शाम को 7 बजे आतिशबाजी के साथ मेले के अंतिम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण सेंद्री, डीजे किंग बबलू राजस्थानी, भजन गायक भेरुलाल बारेगामा, डांसर काजल मेहरा कृष्णा,अनोखी,सुमन एवं कॉमेडी रमेश कुमावत द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेले की समस्त व्यवस्था संभालने व निरीक्षण हेतु समिति अध्यक्ष मांगीलाल चौबीसा,पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी,ललित सिंह भाटी,देवीलाल जाट,भेरुलाल जाट,जगदीश लोहार, अमरचंद जाट,दिलीप जाट,उमाशंकर डांगी, कैलाश चौबीसा,बालू गाडरी,बंटी गाडरी,हेमराज गाडरी,जयकिशन गाडरी,कैलाश लोहार एवं समस्त समिति सदस्य मौजुद रहे।
गुरूवार की रात्रि को प्रथम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में प्रसिद्ध भजन गायक भेरुलाल बारेगामा,शूरवीर कोटडा, डीजे किंग सोनू गुर्जर,डांसर ममता राठौर, ममता आसींद, शीला रंगीली, राधिका भीमगढ़ एवं कॉमेडी सुंदर अलबेला के साथ भजन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्द गुलाबी रात के बावजूद इस कार्यक्रम का लुत्फ लेने के लिए लोग देर रात तक डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!