फतहनगर। महा शिवरात्रि के अवसर पर नगर के शिवालयों में विविध आयोजन होंगे। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में सायंकाल भोले की झांकी सजेगी। रात्रि 8 बजे से पप्पु महाराज एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या होगी तथा रात्रि 11 बजे महा आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। नगर के अन्य शिवालयों पर भी धार्मिक आरयोजन एवं साज सज्जा के कार्यक्रम होंगे। पूर्व संध्या पर शिवालयों को विद्युत सज्जा के साथ ही उत्सवी आयोजन के लिए तैयार कर लिया गया है।