फतहनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को नगर शिवमयी हो गया। नगर के सभी शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की रेलमपेल रही। अखाड़ा मंदिर स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर में भक्तों ने अभिषेक किया तथा भोले का मनमोहक श्रृंगार किया। भोले के दरबार में सुबह से ही भक्तों का आना जारी रहा। मंदिर पर आकर्षक विद्युतसज्जा भी की गई। महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।