फतहनगर. तहसील मावली के सनवाड गांव के चतर सिंह राणावत के खेत में महिको मक्का MRM -4062 का फसल प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जिसमे चित्तौरगढ़, उदयपुर के लगभग 400 किसानो एवं 30 विक्रेता मौजूद थे । जिसमे महिको के एरिया वितरक गायत्री कृषि सेवा केंद्र फतेहनगर से अनुकूल गौड़ मौजूद थे। कंपनी की ओर से चित्तौरगढ़ के रीजनल मैनेजर दलबीर सिंह, चित्तौरगढ़ के टेरिटरी मैनेजर रामचंद्र जाट और भीलवाड़ा के टेरिटरी मैनेजर ओम प्रकाश, एम डी ओ कालु लाल जाट, जानकी शर्मा,भूरा ,अनिल मनीष मौजूद थे । सनवाड़ के पार्षद जगदीश जाट,चंगेरी के भगवान लाल जाट भी मौजूद थे। दलबीर और रामचन्द्र जाट ने मक्का की उन्नतशील प्रजाति 4062 और 4064 के बारे मे किसानो को बताया और मक्का की उन्नत खेती के सम्बंध में अच्छी जानकारी प्रदान की गई। कंपनी की ओर से आने वाले रबी सीजन को लेकर रिसर्च गेहूं 6655, मुकुट प्लस व गोल और हाइब्रिड सरसों 8030 के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने इस तरह के कार्यक्रम की जमकर सराहना की।