फतहनगर। विश्व महिला दिवस पर आज महिलाओं के लिए फ्री सफर के बाद रोड़वेज की बसें यात्री भार से ठसाठस आ रही है। इन बसों के हालात यह है कि बस में पैर रखने तक की जगह नहीं है। कोरोना गाइड लाइन का पालन तो ऐसे में कोसो दूर है। ग्रामीण मार्गों पर रोड़वेज की बसें नहीं होने से ऐसी भीड़ प्राइवेट बसों में नहीं है। फतहनगर से उदयपुर मार्ग पर चल रही मिनी बसों को आम दिनों की तरह यात्री भार नहीं मिल रहा है।