-नेता प्रतिपक्ष कटारिया व सांसद मीणा ने किया अवलोकन
उदयपुर, 11 अप्रैल। जिला प्रशासन के आह्वान पर कोरोना बचाव के टीकाकरण के लिए माहेश्वरी समाज की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश सेवा समिति में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न समाजों के 399 नागरिकों ने टीके लगवाए।
महेश सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सोमानी ने बताया कि रविवार को भी सुबह से ही नागरिक पहुंचना शुरू हो गए और कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सभी ने टीकाकरण करवाया। कुल 399 में से 191 द्वितीय खुराक वाले थे। इस दौरान राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, पार्षद आशीष कोठारी ने टीकाकरण शिविर का अवलोकन किया और टीकाकरण का महत्व समझाया।
सचिव लक्ष्मीलाल सोडानी ने बताया कि टीकाकरण में श्यामलाल लाहोटी, मोहनलाल काबरा, विजयकिशन राठी, लक्ष्मीशंकर गांधी, शरद हेड़ा, गोपाल अजमेरा, रामबाबू खटोड़, बालमुकुन्द मंडोवरा आदि ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। यहां सोमवार को भी टीकाकरण जारी रहेगा।