उदयपुर, 12 अप्रैल। जिला प्रशासन के आह्वान पर कोरोना बचाव के टीकाकरण के लिए माहेश्वरी समाज की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश सेवा समिति में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न समाजों के 299 नागरिकों ने टीके लगवाए।
समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सोमानी ने बताया कि प्रथम दिन 368, दूसरे दिन 399 और अंतिम दिन 299 मिलाकर कुल 1066 नागरिकों ने टीके लगवाए। उन्होंने प्रशासन व समाज के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अपील की है कि उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर जरूरत होने पर ही घर से निकलें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाए रखें तथा 2 गज का फासला बनाकर ही दूसरों से बातचीत करें।
सचिव लक्ष्मीलाल सोडानी ने भी टीकाकरण में समाज के वरिष्ठ श्यामलाल लाहोटी, मोहनलाल काबरा, विजयकिशन राठी, लक्ष्मीशंकर गांधी, शरद हेड़ा, गोपाल अजमेरा, रामबाबू खटोड़, बालमुकुन्द मंडोवरा आदि के सहयोग पर आभार व्यक्त किया। महेश सेवा समिति में सोमवार को टीकाकरण शिविर सम्पन्न हो गया।