फतहनगर। शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक संगठनों को मान्यता देने की कार्रवाई के तहत शिक्षा निदेशालय बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने संगठन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों से संवाद किया तथा सुझाव मांगे। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के संरक्षक एवं पूर्व सभा अध्यक्ष सोहन लाल गोयल तथा प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने संगठन की तरफ से पक्ष रखा। संगठन के प्रांतीय महामंत्री देशबंधु ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से की जा रही गिरदावरी का संगठन ने समर्थन किया है। साथ की सदस्यता शुल्क केडर अनुसार गिरदावरी ऑनलाइन हो,लोकतंत्रात्मक एक से अधिक संगठनों को मान्यता देना, कर्मचारी आईडी से मतदान आदि सुझाव दिए। वर्ष 1997 से गठित राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि यह संगठन अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ी जाति के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत रहा है। 31 जनवरी 2021 को डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी जयपुर में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह के चुनाव का हवाला देते हुए बताया कि संगठन में सदैव विधिवत चुनाव प्रक्रिया को अपनाया है। राजस्थान के 26 जिलों के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री तथा ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव में उपस्थित हुए।
Home>>देश प्रदेश>>माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी आईए एस ने की गिरदावरी को लेकर शिक्षक संगठनों से वार्ता
देश प्रदेश