फतहनगर। प्राचीन काल से ही देश और संस्कृति पर जब-जब भी काल की काली छाया आई है समाज के भामाशाहो द्वारा आगे बढ़कर अपना योगदान दिया है।
इसी कड़ी में देश में चल रहे कोरोना के कहर के बीच फतहनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण महावीर गौशाला फतेह नगर के प्रमुख कैलाश चंद्र अग्रवाल तथा पावनधाम निर्माण मंत्री व भारतीय जनता पार्टी सनवाड़ फतहनगर मण्डल अध्यक्ष नितीन सेठिया ने आगे आकर फतेहनगर क्षेत्र के 5 किलोमीटर दायरे में रहने वाले गरीब असहाय लोगों को दोनों वक्त का भोजन देने की आधिकारिक घोषणा की है।
विदित हो कि उदयपुर उप जिला कलेक्टर के नेतृत्व में कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जरुरतमंदो के दोनों समय भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी फतहनगर- सनवाड़ निवासी नितीन सेठिया व कैलाशजी अग्रवाल(अनमोल) ने संयुक्त रूप से ली।
नितिन सेठिया ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें खुशी है कि दुख की इस घड़ी में उन्हें इस प्रकार के सेवा कार्य करने का मौका मिला है।
सेठिया ने बताया कि उनके गुरुदेव जैन संत श्री सौभाग्य मुनिजी श्री मदनमुनिजी म सा के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए वह और उनका परिवार हमेशा से ही मानवीय मूल्यों के लिए तत्पर रहता है। ईश्वर ने स्वतः ही हमें यह अवसर उपलब्ध करवाया है। हम हर संभव मदद कर लोगों को राहत देंगे।
जब तक सरकार की ओर से लाॅक डाउन जारी रहेगा तब तक सेठिया व अग्रवाल के सहयोग से भोजन के पैकेट नगरपालिका प्रशासन की मदद से वितरण किये जाएंगें।
इनके वितरण की विधिवत शुरुआत के अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक लोग मौजूद थे। सेठिया और उनके सहयोगी द्वारा की गई इस मानव उपयोगी पहल की सर्वत्र सराहना हो रही हैं ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मानव सेवा की मुहिम में आगे आए फतहनगर – सनवाड़ के भामाशाह: सर्वत्र हो रही है मानव सेवा की सराहना
फतहनगर - सनवाड