फतहनगर। मावली कस्बे के राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रदेश महाधिवेशन डॉक्टर अंबेडकरवेलफेयर सोसाइटी झालाना डूंगरी जयपुर में रविवार को आयोजित हुआ जिसमें मेवाड़ के कर्मठ एवं जुझारू शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु को संगठन में प्रदेश महामंत्री पद पर निर्विरोध चुना गया। इस दौरान उदयपुर संभाग के नरेंद्र कुमार रोड सुरेश कुमार खटीक राजेश कुमार पवार ओमप्रकाश मेघवाल गौतम लाल मीणा सोहन लाल मेघवाल लाल मीणा मणि लाल यादव प्रेमचंद मीणा कांतिलाल कटारा नारायण लाल यादव आदि सैकड़ों शिक्षकों शिक्षकों ने देशबंधु को प्रदेश महामंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी ,पगड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया.