फतहनगर। दिव्यांश जैन मारवाड़ी ने कैट में 99.64 परसेंटाइल बनाने के पश्चात भारत की सर्वोच्च आईआईएम अहमदाबाद संस्थान में साक्षात्कार के बाद चयन हो गया। पूर्व में आईआईटी रुड़की से पास आउट हो कर सिटी बैंक ऑफ अमेरिका की कंपनी में कार्यरत रहते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। दिव्यांश के पिता योगेश जैन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। पूरे परिवार में इस चयन की खुशी से हर्ष का माहौल है।