फतहनगर। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार मावली उपखंड में सीएचसी मावली और कला भवन सनवाड़ में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए गए हैं। उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में असिंप्टोमेटिक, मिल्ड सिंप्टोमेटिक संक्रमित व्यक्तियों को रखा जाएगा. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि दोनों ही कोविड सेंटरों पर डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की जावे तथा साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर ,दवाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।