मावली। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षको के एक साथ मावली,डबोक,खेमलीव फतहनगर के अस्पतालों में डॉक्टर्स की निगरानी में टीकाकरण एक साथ शुरू हुआ।
सचिव प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के योगेश जैन ने बताया कि शुरू में कुछ लोगो मे टीके को लेकर मन मे घबराहट थी तो उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाकर घबराहट दूर कर अच्छी शुरुआत की।
डॉक्टर हामिद हुसेन, संजय पालीवाल व लालचंद चारण उपस्तिथ थे।
मावली