फतहनगर ।
आज 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन निम्न स्थानों पर नियत किया गया है :
1. Mavli-chc
2. Khemli-chc
3. Sanwad-chc
4. Dabok-chc
5. Sakroda-phc
6. Intali-phc
7. Fatehnagar-phc
8. Thamla-phc
9. Chandesara-phc
10. Palana kala-phc
11. Salera kala-rgsk
12. Ghasa-phc
13. Gudli-phc
14. Gadoli-phc
मावली उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने एक आदेश जारी कर इन सेंटर से संबंधित एम.ओ.-chc/phc को निर्देशित किया है कि Covid सहायकों / मेडिकल स्टाफ को पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे तथा संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया जाता है कि साइट के अंत में ग्राम पंचायत वाईज सूचना देना सुनिश्चित करें।