फतहनगर। मावली तहसील के मावली मुख्यालय तथा सनवाड़ में आज 18 +आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा। दोनों ही स्थानों पर 200 -200 डोज का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है।
45 पार आयु वर्ग के लोगों के लिए आज डबोक,चंदेसरा, गादोली,घासा,गुडली,इंटाली,पलाना कला,साकरोदा,सालेरा कला तथा थामला में वैक्सीनेशन होगा। इन स्थानों पर प्रत्येक पर 160 -160डोज का स्टॉक उपलब्ध है।