फतहनगर।
13/04/2021 को covid-19 के तहत निम्नांकित सेंटरों पर (45+ आयु वर्ग ) वैक्सीनेशन का कार्यक्रम होगा । सेंटर इस प्रकार हैं-
(1) बड़गांव-gsss
(२) वाजमियां-ups
३) गादोली-phc
(४) जोधाणा-ups
(५) खेड़ा,भानसोल-ups
(६) भील बस्ती सांगवा-ps
(७) खेमली-chc
(८) भीमल-RGSk
(९) नाई का ढाणा-ps
(१०) बीडघास-ps
(११) मावली-chc
(१२) सनवाड-chc
(१३) आजादपुरा वासनी-ps
(१४) गिरधारीपुरा-ups
(१५) खादरा वाड़ा-ps
(१६) बापेर घासा-ps
उपखंड अधिकारी मनीष मयंक ने आदेश जारी करते हुए इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि दो कार्मिको को( जिसमें से एक ऑनलाइन फिडींग हेतु) पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे ।